Owner Killing : ऑनर किलिंग! हाथ जोड़ती रही लड़की मारते रहे पिता और भाई, फिर दोनों की प्रेम कहानी का इस तरह कर दिया अंत, जानिए पूरा मामला

 
Owner Killing
WhatsApp Group Join Now

Owner Killing : उतर प्रदेश के गोंडा जिला से ऑनर किलिंग का मामला सामने आ रहा है। देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया। फिर उन दोनों की हत्या कर डाली। इसके बाद उन्होंने युवक का शव खेतों में फेंक दिया। यही नहीं लड़की के शव को अयोध्या के सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार सुबह बालू के टीले में दबा दिया।

वहीं युवक के कही न मिलने पर उसके घरवालों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जाँच कर हत्या के आरोप में लड़की के पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया। 

बता दें कि इस मामले में मेहनौन गांव का सतीश कुमार चौरसिया जब लापता हुआ तो इसकी सूचना उसके घर वालों ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए गांव के ही आरती चौरसिया के भाई और पिता को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की इस पर उन्होंने बताया कि सतीश की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी है। 

और उसके बाद उसका शव गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में फेंक दिया है। वहां से पुलिस ने शव के साथ ही चारपाई और हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली। वहीं, आरती का शव अयोध्या में फोरेंसिक टीम बालू के टीले से निकालने में जुटी है।

इस मामले को लेकर धानेपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक सतीश की मां की तहरीर पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया है। सतीश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

बताया जा रहा है कि जब आरती के पिता और भाई सतीश की पिटाई कर रहे थे तो वह रो पड़ी। आरती ने हाथ जोड़कर कहा- मैं सतीश के साथ ही जीना और मरना चाहती हूं। इसलिए मारना है तो हम दोनों को मार दो, एक को नहीं। 

इस पर भी आरती के पिता कृपाराम चौरसिया व भाई राघवराम चौरसिया का दिल नहीं पसीजा। दोनों बेरहमी से सतीश को पीटते रहे। इसके बाद दोनों की हत्या कर डाली। यह सब आरती के भाई आरोपी राघवराम चौरसिया ने पुलिस की पूछताछ में बताया।