हरियाणा में दिखा गुंडागर्दी का नंगा नाच, मोबाइल न देने पर एक शख्स की चाकूओं से गोदकर हत्या
Ratia News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। यहां खाना खाने के बाद पार्क के पास घूम रहे एक शख्स की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। कुछ बदमाशों ने इस युवक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था लेकिन कामयाब नही होने पर चाकूओं से वार कर दिया।
ज़ख्मी हालत में युवक को रतिया के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शख्स की पहचान UP के फतेहपुर के गांव धानेमुह निवासी 16 वर्षीय रवि के रूप में हुई है।
CCTV में कैद हुई वारदात
मृतक रवि रतिया के मॉडल टाउन में एक कोठी पर पॉलिश के काम में लगा हुआ था। शनिवार देर रात वह राम पार्क के आसपास घूम रहा था। इसी दौरान काफी संख्या में आए अज्ञात युवकों ने उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस वारदात की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें कुछ युवक पार्क के पास भागते हुए और हमला करते नजर आ रहे हैं।
रतिया निवासी लेबर ठेकेदार पवन ने बताया कि रवि उसके साथ लेबर में काम करता था और रतिया की एक कोठी में उसे लेबर का काम मिला था। लेबर कोठी में ही रह रही थी। रात को रवि खाना खाकर घूमने निकला था कि कुछ नशेड़ी युवकों ने उस पर हमला करके उसे जान से मार दिया।
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की छानबीन शुरू की। पुलिस का कहना है कि हमलावर अभी तक गिरफ्त से बाहर है लेकिन बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेहरों को पहचानकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।