अब कौन होगा अतीक के काले साम्राज्य का 'सम्राट', यहां समझें दिवंगत डॉन के कूनबे की कहानी

 
asdFQWEFQFQ
WhatsApp Group Join Now

यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। वहीं अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अतीक गैंग पूरी तरह से खत्म हो जाएगा? या फिर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने चार बेटों के साथ मिलकर अतीक का काला कारोबार संभालेगी। 

दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित कर पूरे घटनाक्रम की जांच कराने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज भेजा गया है। इस मामले में 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। 

सीएम आवास की सुरक्षा बढा दी गई है और पुलिस कमिशनर संवेदनशील इलाकों में निकले हैं। प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासकर प्रयागराज में बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

इधर इन सवालों के बीच शाइस्ता परवीन, अतीक और अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक करते वक्त भी सामने नहीं आई और उमेश पाल मर्डर केस में अभी भी पुलिस को शाइस्ता की तलाश है। बता दें कि पति माफिया अतीक अहमद और देवर अशरफ के जेल जाने के बाद से ही शाइस्ता उसका साम्राज्य संभाल रही थी। इसके अलावा उमेश पाल मर्डर केस में शाइस्ता परवीन पर बड़ी भूमिका निभाने का आरोप लग रहा है। 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने बेटे की मौत के बाद भी शाइस्ता परवीन सामने नहीं आई। इससे कई बड़े संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि पति अतीक और देवर अशरफ के जेल जाने के बाद शाइस्ता ने कभी समाजवादी पार्टी से नजदीकी बढ़ाई तो कभी एआईएमआईएम और बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा ताकि सियासी मजबूती हासिल करके कमजोर होते साम्राज्य को फिर से मजबूत किया जाए।