Ankita Murder Case: सवालों में उलझी अंकिता मर्डर केस की मिस्ट्री, अब मिला आईकार्ड, चौंकाने वाला हुआ ये खुलासा

 
Ankita Murder Case: सवालों में उलझी अंकिता मर्डर केस की मिस्ट्री, अब मिला आईकार्ड, चौंकाने वाला हुआ ये खुलासा
WhatsApp Group Join Now

वनन्तरा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का जो आईकार्ड मिला है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अंकिता भंडारी का जो आईकार्ड मिला मिला है, उस पर फार्मेसी कर्मचारी दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलकित ने अंकिता को फार्मेसी में नौकरी दिलाने के बहाने उसको रिजॉर्ट में रखा हुआ था।

बीजेपी से बाहर किए गए विनोद आर्य की हरिद्वार में स्वदेशी आयुर्वेद फार्मेसी है। अंकिता के आईकार्ड पर इसकी डिटेल मिली है। पुलकित का स्टॉफ के कर्मचारियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता था। वहीं, महिला कर्मचारियों से अभद्रता भी करता था। इससे कोई भी महिला कर्मचारी ज्यादा दिन तक रिजॉर्ट में नहीं रुकती थी।

18 सितंबर को अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। अंकिता का शव चीला नहर पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद उत्तराखंड समेत पूरे देशभर में लोग अंकिता को इंसाफ दो, के नारे के साथ सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जताने लगे थे। वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने रिजॉर्ट को गिराने का आदेश दे दिया था, जिसके बाद रिजॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया था।