Murder Case: 90 मिनट में 6 लोगों की हत्या, बड़े भाई ने खेला ऐसा खूनी खेल, अब हुआ सनसनीखेज खुलासा
Sitapur Murder Case: सीतापुर में हुई 6 लोगों की हत्या के मामले में अब पुलिस ने चौकानें वाला खुलासा किया है। इस मामले में खुद को चश्मदीद बता रहे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। दरअसल मृतक अनुराग सिंह ने अपने बच्चों, पत्नी और मां को नहीं मारा, बल्कि बड़े भाई और खुद को चश्मदीद बता रहे अजीत सिंह ने पूरे परिवार को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को बड़े भाई पर शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अजीत ने मात्र 90 मिनट में ही छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लोगों को गुमराह करने के लिए एक कहानी बनाई। उसने कहा कि उसके भाई ने पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी और यही कहानी सबको बताई। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो अजीत से सख्ती से पूछताछ शुरू हुई। तब जाकर उसने हत्या की बात कबूल कर ली। वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी अजीत ने पूछताछ में बताया कि जब भाई अनुराग ने पिता के केसीसी के लोन को चुकाने से मना कर दिया तो वह गुस्से से भर गया।
उसने शुक्रवार शाम घर में बनी खिचड़ी में नींद की पांच गोलियां मिला दीं। वह सबके सोने का इंतजार करने लगा। वह सिर्फ अनुराग और प्रियंका की हत्या करना चाहता था। मां सावित्री और बच्चों को केवल नींद की गोली देकर सुलाना चाहता था। उसे पता चला कि परिवार के सभी लोग बाहर से खाना खाकर आए। इसके बाद उसने सबको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अजीत सिंह के विरुद्ध रामपुर मथुरा थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।