गुगल पर सर्च किया गले में फंदा बांधने का तरीका, फिर MBBS छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
एमपी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां क एक 20 वर्षीय MBBS छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले छात्र ने गुगल पर फंदा लगाने का ही तरीका सर्च किया और उसके बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।
उज्जैन के नानाखेड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय प्रांशुल व्यास के तौर पर हुई है। वह उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर इंदौर में सरकारी महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दूसरे वर्ष का छात्र था।
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव ने आगे बताया कि प्रांशुल व्यास अपने दो दोस्तों के साथ उज्जैन की वसंत विहार कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहता था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या उस वक्त की, जब वह मकान में अकेला था।
SHO नरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक, जिस कमरे में प्रांशुल व्यास ने यह कदम उठाया, वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रांशुल ने सुसाइड से पहले अपने मोबाइल फोन पर यह सर्च किया था कि गले में फंदा कैसे बांधा जाता है।
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पुलिस उसके रूममेट्स और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसने खुदकुशी क्यों की?