अंबाला में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ केस दर्ज

 
अंबाला में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ केस दर्ज
WhatsApp Group Join Now

अंबाला. अंबाला में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला ​सामने आया है, जिसमें मृतक महिला के मायके वालों की तरफ से ससुराल पक्ष वालों पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है. आज मृतक महिला के मायके वाले एम्बुलेंस में महिला का शव लेकर पुलिस थाने पहुंच गए और ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने मायके पक्ष वालों की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, अंबाला शहर के देवी नगर इलाके की रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसको लेकर आज अंबाला शहर के सदर पुलिस थाने में मृतक महिला के मायके वालों की तरफ से बवाल देखने को मिला. मृतक महिला के मायके पक्ष वालों ने ससुरालियों पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या की है. मृतक विवाहिता के भाई ने आरोप लगाए कि उसकी बहन की शादी फरवरी 2022 में हुई थी, जिसके 2 महीने बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.

मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है

वहीं, पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें एक महिला की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सीन ऑफ़ क्राइम टीम से मौके का मुआयना करवाकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. मृतक महिला के मायके पक्ष वालों की तरफ से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.