अपनी नाबालिग बेटी से 3 साल तक बलात्कार करता रहा पिता,अब कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
तीन सालों के बाद एक नाबालिग बेटी को आज इंसाफ मिल गया है। रिश्ते को तार-तार करने वाले कलयुगी पिता को न्यायाधीश प्रशांत राणा की फास्ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। मामला वर्ष 2020 का है।
क्या था मामला
वर्ष 2020 में जिला के गांव मानपुर की रहने वाली एक नाबालिग की तरफ से महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में उसने अपने ही पिता जिले सिंह पर उसके साथ करीब 3 साल तक बलात्कार करने की बात कही थी। वर्ष 2020 में महिला थाना में पुलिस के द्वारा इस मुकदमे को दर्ज किया गया और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया।
नाबालिक लड़की ने बच्ची को भी दिया जन्म
इसके बाद इस मामले की सुनवाई फास्ट्रैक कोर्ट में चल रही थी। इसी दौरान अपने आरोपी पिता से गर्भवती हुई नाबालिक लड़की को एक बच्ची भी हुई। अदालत द्वारा डीएनए टेस्ट की कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए, इसके बाद डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को अदालत के द्वारा दोषी करार दिया गया। अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने से आसपास के इलाके में चर्चाएं तेज हो गई हैं।