Mahalaxmi Murder Case: 'वो मुझे मारकर मेरे टुकड़े करने वाली थी, अगर मैं उसे नहीं मारता तो वो मुझे मार देती'... GF की लाश को काटने वाले BF के सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस में अब नया खुलासा हुआ है।
 
'वो मुझे मारकर मेरे टुकड़े करने वाली थी, अगर मैं उसे नहीं मारता तो वो मुझे मार देती'... GF की लाश को काटने वाले BF के सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
WhatsApp Group Join Now

Mahalaxmi Murder Case: बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस में अब नया खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड के आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ने मरने से पहेल अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि अगर वह महालक्ष्मी को नहीं मानरता तो वो ही उसकी हत्या कर देती। खबरों की मानें, तो  महालक्ष्मी खुद ही मुक्ति रंजन रॉय के मर्डर की साजिश रच रही थी। इसी वजह से वह काले रंग का सूटकेस भी लेकर आई थी।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुक्ति रंजन रॉय ने अपने सुसाइड नोट ये बात कबूल की है कि उसने 2 और 3 सितंबर की रात को महालक्ष्मी गला घोंट दिया था। इसके बाद वह सुबह बाजार से एक तेज धारदार हथियार खरीदकर लाया और घर लौटकर उसने वॉशरूम में महालक्ष्मी शव को टुकड़ों में काट दिया था और फिर इन टुकड़ों को फ्रिज में भर दिया था। 


 

खबरों की मानें, तो मुक्ति राय ने अपने सुसाइट नोट में ये भी लिखा है कि उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर पहले टॉयलेट को एसिड से साफ भी किया और इसके बाद दोनों उड़ीसा भाग गए। 


 

खबरों की मानें, तो सुसाइड नोट में यह भी दावा किया गया कि महालक्ष्मी ही मुक्ति राय रंजन को मारना चाहती थी और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने एक काला सूटकेस भी खरीदा था।

कहा जा रहा है कि मुक्ति रंजन रॉय ने नोट में लिखा था, “उसका (महालक्ष्मी) का इरादा उसे मारने के बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करना और उन्हें सूटकेस में डालकर फेंक देना था। अगर मैंने उसे नहीं मारा होता, तो महालक्ष्मी ने मुझे मार देती और मेरे शव को फेंक दिया होता। मैंने अपनी आत्मरक्षा में उसे मार डाला।”