Madhya Pradesh Wedding: शादी का झांसा देकर ठग गई लुटेरी दुल्हन, पैसे लेकर फरार, जानें पूरा मामला
Madhya Pradesh Wedding: शादी के समय लड़की के घरवालों से दहेज मांगने की प्रथा तो हम सभी ने सुनी और देखी है। लेकिन क्या हो जब शादी करने के लिए दुल्हन ही दहेज मांगने लगे, वो भी शादी से पहले। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल, मध्य प्रदेश के खरगोन में लुटेरी दुल्हन शादी से पहले दूल्हे से एक लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. दूल्हा और बाराती दुल्हन की राह देखते रहे।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार धार के डोल गांव निवासी 30 वर्षीय रामेश्वर वानखेड़े की शादी खरगोन के सांगवी जलालाबाद गांव की 26 वर्षीय ममता से होने वाली थी.सोमवार को दूल्हा बारात लेकर खरगोन कोर्ट पहुंचा। लेकिन, दुल्हन के साथ आए युवक ने दूल्हे से 1 लाख 10 हजार रुपए ले लिए और कहा कि हम बाजार में सामान और जेवर लेने जा रहे हैं।
इसके बाद दूल्हा रामेश्वर और बाराती घंटों इंतजार करते रहे। लेकिन, न तो दुल्हन वापस आई और न ही उसका कोई रिश्तेदार नजर आया। थक हार कर दूल्हा उपसरपंच महेश पटेल और बारातियों के साथ लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा.
दुल्हन जेवर लेने के नाम पर फरार
दूल्हे रामेश्वर वानखेड़े का कहना है कि सात जून को शादी करने की बात चल रही थी। इसके बाद 12 जून को उसे शादी के लिए कोर्ट बुलाया गया। जब हम खरगोन पहुंचे तो दुल्हन और उसके साथ आए लोगों ने जेवरात खरीदने के नाम पर एक लाख रुपए ले लिए। इससे पहले 7 जून को भी दस हजार रुपये दिए गए थे। सारे पैसे लेकर भाग गए।
आरोपियों की तलाश
मामले में एसडीओपी आरएम शुक्ला ने बताया कि डोल गांव के रामेश्वर वानखेड़े शादी के लिए कोर्ट आए थे. उससे शादी के नाम पर एक लाख दस हजार रुपए ले लिए गए। मामले की जांच करने पर पता चला है कि उनका लेन-देन टेमला रोड स्थित मेनगांव थाना क्षेत्र में हुआ था. शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मेनगांव थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।