प्यार, इनकार, मंडप में जबरन रस्में और फिर कत्लेआम, जानें क्या है ये पूरा खूनी मामला
बिहार में शादी काफी कुख्यात है, जो आए दिन कई बड़ी आपराधिक घटनाओं का कारण बन चुकी है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. बेगुसराय जिले में एक 25 वर्षीय महिला समेत उसके भाई और पिता की दर्दनाक हत्या कर दी गई है.
इस तिहरे हत्याकांड का रचयिता कोई और नहीं बल्कि महिला का ससुर है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. ग्राम प्रधान ने इसे पकड़ौआ शादी से जुड़ा विवाद बताया है क्योंकि ससुराल वाले महिला को अपने घर ले जाने को तैयार नहीं थे और अंत में यही शादी ट्रिपल मर्डर की वजह बनी.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव का है. मृत महिला का नाम नीलू कुमारी, पिता उमेश यादव और भाई राजेश यादव था. तीनों की हत्या महिला के ससुराल में उसके ससुर ने की थी, ये लोग मूल रूप से बेगुसराय के रहने वाले थे.
स्थानीय थाने के SHO दीपक कुमार ने भी बयान जारी कर बताया कि घटना शनिवार की है जब उमेश यादव अपने बेटे राजेश की सात बेटियों के ससुराल गये थे. ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान उसके ससुराल वालों ने उसे सात बार पीटा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तय शादी को लेकर मचे बवाल के बीच महिला और उसके भाई के साथ-साथ उसके पिता और ससुराल वालों के बीच मारपीट भी हुई. इस दौरान महिला के ससुर ने अचानक अपनी बंदूक निकाली और नजदीक से गोली चला दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है।