Robbery Case: बैंक कर्मचारी के घर दिनदहाड़े सेंध लगाकर की गई लाखों की चोरी, नकदी भी है गायब
कोसली के टूमना रोड पर रहने वाली बैंक कर्मचारी के घर दिनदहाड़े सेंध लगाकर चोर घुस गए और उन्होंने लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ली. कोसली पुलिस ने मौके पर आकर घटना का जायजा लिया और केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि बैंक में कार्यरत महिला रोजाना की तरह कार्यालय चली गई. वही उसका बेटा भी किसी कंपनी में कार्यरत है. वह भी सुबह-सुबह अपने काम पर चला गया और उनकी पुत्रवधू अपने मायके गई हुई थी.
वही चोर घात लगाए हुए बैठे हुए थे. इन दोनों के जाते ही घर को अकेला पाकर चोर ने सेंध लगाकर पूरे घर को तहस-नहस करके लाखों के गहने और नगदी चोरी कर ली. बताया जा रहा है इन गहनों की कीमत ₹1300000 थी और घर में 80000 की नकदी भी थी. सोने का कुल वजन 268 ग्राम था इसमें 4 सोने की चेन, कानों के कुंडल, चार लॉकेट वहीं अन्य सामान भी शामिल है.
महिला का कहना है कि जब शाम को अपने घर लौटी तो उसने अपने मेन गेट को अंदर से बंद पाया. उसने बगल में रहने वाले एक युवक को अंदर भेजकर गेट खुलवाया और जब घर के अंदर गई तो उसने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर से कीमती चीजें गायब है. यह देखकर महिला अपनी सुध बुध खो बैठी है. उनके बेटे पवन ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.