Kaithal news: कैथल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हेड कांस्टेबल घायल, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

 
कैथल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हेड कांस्टेबल घायल, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 
WhatsApp Group Join Now
 Kaithal news: हरियाणा के कैथल में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक हेड कांस्टेबल तरसेम घायल हो गया है. जिसे चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोहतक एसटीएफ और सीआईए की टीम छापेमारी कर रही है.

रोहतक एसटीएफ को भी करोड़ा गांव में बदमाशों के रुकने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ ने कैथल पुलिस से संपर्क किया और फिर कैथल सीआईए और एसटीएफ दोनों एजेंसियां बदमाशों को पकड़ने के लिए करोड़ा पहुंचीं.


 ये अपराधी रोहतक के सांघी गांव में हत्या के प्रयास की घटना के बाद करोड़ा गांव में अपने साथी के साथ रुके थे. उन पर हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है.

एसपी उपासना ने बताया कि 27 अक्टूबर को एसटीएफ रोहतक की टीम कैथल पहुंची। टीम ने सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप को सूचना दी कि 2 अगस्त को थाना सदर रोहतक में हुए जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी रोहतक निवासी आकाश उर्फ गोलू, कृष्ण और सागर करोड़ा गांव में टिंकू के पास आते-जाते रहते हैं। इसके बाद शाम को सीईए-1 इंस्पेक्टर अनूप सिंह, एचसी तरसेम कुमार, एचसी देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल हरीश, कांस्टेबल संदीप और ड्राइवर एएसआई जगबीर सिंह की टीम बनाकर उन्हें एसटीएफ के साथ भेजा गया।

 इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करोरा-बाकल रोड पर एनएच 152-डी के पुल के नीचे एसटीएफ को रोका गया. उधर, टीम ने करोड़ा रोड नहर पुल के पास नाका लगाया।

कुछ देर बाद करोरा गांव की ओर से बाइक पर आए चार युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तभी उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली एचसी तरसेम कुमार के मुंह में लगी.

 जवाब में एचसी तरसेम कुमार ने भी फायरिंग की. जिसके चलते चारों युवक बाइक मौके पर ही छोड़कर खेतों के रास्ते भाग गए। सीआईए और एसटीएफ टीम ने घायल एचसी तरसेम को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।