J&K DGP Murder: जम्मू कश्मीर के डीजीपी जेल एचके लोहिया की गला रेतकर हत्या, नौकर पर संदेह, शव को जलाने का भी हुआ प्रयास

 
J&K DGP Murder: जम्मू कश्मीर के डीजीपी जेल एचके लोहिया की गला रेतकर हत्या, नौकर पर संदेह, शव को जलाने का भी हुआ प्रयास
WhatsApp Group Join Now

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की उनके निवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, किसी तेजधार हथियार से लोहिया का गला रेता गया है। वहीं, शव को जलाने की भी कोशिश की गई है। घटना के बाद से घर का नौकर फरार है। पुलिस उसी पर हत्या का संदेह जता रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह ने बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत लोहिया (52 साल) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास स्थान पर मृत मिले। जब पुलिस की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी तो उनका गला रेता हुआ था। वारदात स्थल को प्रथम दृष्टया देखकर लग रहा है कि यह संदिग्ध हत्या है।

फिलहाल हेमंत लोहिया का नौकर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। लोहिया के घर पर फॉरेंसिंक एवं अपराध जांच दल ने भी निरीक्षण किया। इसी साल अगस्त महीने में उन्हें DG जेल के रूप में तैनात किया गया था। उनकी हत्या क्यों की गई अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।