Jind Suside : हरियाणा में सिविल अस्पताल के जीएनएम ने की आत्महत्या, सल्फास की गोलियां निगली, जानिए क्या थी वजह
![Jind suside crime news](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/7198be8c0fb84fb2a6c4802c81709255.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
Jind suside news : हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल में जीएनएम के पद पर तैनात एक युवक ने सल्फास की गोली निगलकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले वीडियो बनाई, जिसमें पिंडारा के दो युवकों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। जींद शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव अकालगढ़ और हाल आबाद जींद की न्यू कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले मनजीत ने बताया कि उसकी रोहतक रोड पर आढ़त की दुकान है। उसका भाई मनदीप पूनिया सिविल अस्पताल में जीएनएम के पद पर तैनात था। सोमवार शाम को उसे सूचना मिली कि मनदीप ने कुछ जहरीला पदार्थ निगल लिया है और इससे उसकी हालत बिगड़ गई है।
इस पर उसके भाई के पास पहुंचा। उसके भाई मनदीप पूनिया ने बताया कि पिंडारा निवासी प्रदीप और लेफ्टी उसे रुपयों के लिए परेशान कर रहे हैं। वह दोनों को 50 से 60 लाख रुपए दे चुका है लेकिन वह अब भी 15-20 लाख रुपए और मांग रहे हैं। दोनों उसका पीछा कर रहे हैं और उसे धमकी दे रहे हैं। उन दोनों से तंग आकर उसने सल्फास की गोली खा ली है।
इसके बाद वह और उसका भतीजा मनदीप को जींद के सर्वोदय अस्पताल में लेकर गए लेकिन उसके बचाया नहीं जा सका। बलबीर ने बताया कि मरने से पहले फोन में वीडियो भी बनाई गई है। उसके भाई ने पिंडारा निवासी प्रदीप और लेफ्टी से तंग आकर ही आत्महत्या की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर प्रदीप और लेफ्टी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।