Jind crime : पड़ोसी युवक ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, बनाई अश्लील वीडियो
Jind Crime : हरियाणा के जींद में एक विवाहित महिला को उसके पड़ोसी ने धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया और नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। अब आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा है। पीडि़ता ने शहर थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद शहर की एक कॉलोनी निवासी विवाहित महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में ही विकास नामक युवक रहता है। उनके घर विकास का आना-जाना था और पूरे परिवार के साथ विकास की जान-पहचान थी। एक दिन घर पर वह अकेली थी तो विकास आया और उसे धोखे से कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे वह बेसुध हो गई तो नशे की हालत में ही विकास ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
बाद में विकास ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया और कई दफा उसके साथ दुष्कर्म किया। शुरूआत में वीडियो वायरल होने के डर से वह चुप रही लेकिन अब बात हद से आगे बढ़ गई तो उसे पुलिस को शिकायत देनी पड़ी। शहर थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर विकास के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।