Jewellery Fraud: विदेशी महिला को 300 का नकली डायमंड हार असली बताकर 6 करोड़ की ठगी, जयपुर के सुनार ने कर दिया कारनामा
Jewellery Fraud: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अमेरिकी महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। यहां ज्वेलर पिता और बेटे ने अमेरिकी महिला को 300 रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी 6 करोड़ रुपये में बेच दी।
महिला ने दो साल पहले 6 करोड़ का आभूषण खरीदा था जो नकली निकला। अब इसके लिए अमेरिकी महिला चेरिश ने जांच शुरू करवा दी है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य फरार है।
जानकारी के मुताबिक साल 2022- 23 के दौरान विदेशी महिला चेरिश ने गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी से 6 करोड़ रूपये के आसपास के रिंग, नेकलेस, डायमंड आदि आभूषण खरीदे थे। खरीदारी के वक्त विक्रेता ने महिला को एक हॉल मार्क सर्टिफिकेट भी दिया था, जिससे आभूषण की शुद्धता का पता चलता था।
लेकिन बाद में पता लगा कि इसमें जो सोने के आभूषण 14 कैरेट के बताये गए थे वो 9 कैरेट के निकले। इतना ही नहीं दुकानदारों ने महिला को ग्रेनाइट के पत्थर को डायमंड बताकर दे दिया था। खुलासा तब हुआ जब चेरिश ने अमेरिका में एक प्रदर्शनी के दौरान ज्वेलरी को प्रदर्शित किया, जहां उन्हें पता चला कि यह नकली है।
इसके बाद वह जयपुर लौटीं और ज्वैलर की दुकान रामा रेडियम पर गई। नकली ज्वेलरी को लेकर चेरिश ने दुकान के मालिक गौरव से शिकायत की। आरोपियों ने पहले दो दिन का समय देकर पैसा वापस लौटाने की बात कह रहे थे। लेकिन अब जेम्स और जेवलर्स का काम करने वाले गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी फरार हैं। हालांकि, नकली हॉलमार्क बनाने वाला पकड़ा जा चुका है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।