2 लाख रुपये देकर 10वीं पास बना IPS ऑफिसर, पकड़ा गया तो ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का पूरा खुलासा
बिहार के जमुई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल के मिथिलेश को 2 लाख रुपए के बदले फर्जी आईपीएस (Fake IPS) बना दिया गया। खबरों की मानें, तो मिथिलेश को इसके लिए IPS की वर्दी, बैच और नकली पिस्टल भी दी गई। इसके बाद रुपये ठगने वाले आरोपी ने कहा कि जाओ तुम अब आईपीएस बन गए। लेकिन, जैसे वह वर्दी पहनकर सड़क पर निकला। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, मिथिलेश ने ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। वह केवल 10वीं पास है। कहा जा रहा है कि मनोज सिंह नाम के शख्स ने उसे फर्जी नौकरी दे दी और उसे आईपीएस ऑफिसर बना लिया। वर्दी पहनकर मिथिलेश घर अपने पहुंचा और उसने नौकरी मिलने की खुशी में मां से आशीर्वाद भी लिया। उसे तो ये ही लग रहा है कि वह बड़ा पुलिस अधिकारी बन गया है। वहीं अपने बेटे को वर्दी में देखकर उसकी मां भी खुश हो गईं। उन्होंने अपने बेटे को आशीर्वाद दिया। हालांकि, मिथिलेश की यह नौकरी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी की लालच में गवा बैठा दो लाख रुपए
खबरों की मानें, तो मिथिलेश की शादी हो गई थी। उसकी पत्नी दहेज में एक बाइक भी लेकर आई थी। जब जिम्मेदारियां बढ़ी तो उसने नौकरी करने की सोची और नौकरी की तलाश में लग गया। इसी बीच उसकी मुलाकात मनोज सिंह नाम के एक शख्स से हुई। उसने मिथिलेश से वादा किया कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा। मिथिलेश ने उसकी बात मान ली और अगले दिन अपने मामा से 2 लाख रुपए उधार लेकर मनोज सिंह को दे दिए।
आरोप है कि आरोपी मनोज सिंह ने उसे वर्दी के साथ बैच और नकली पिस्टल भी दी और उसे कहा कि जाओ अब तुम्हारी हलसी थाने में उसकी तैनाती की गई है। तुम नौकरी कर सकते हैं।
खबरों की मानें, तो अगले दिन आरोपी ने उसे तीस हजार रुपये देने के लिए बुलाया था। जब मिथिलेश को वर्दी पहनकर जाते हुए पुलिस ने देखा तो उसे अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है और मनोज ने उसकी फर्जी नौकरी लगवाई है। फिलहाल, पुलिस ने मिथिलेश को छोड़ दिया है और आरोपी मनोज सिंह के तलाश में जुट गई है।