हरियाणा में महिला कांग्रेस नेता पर चढ़ा इंस्टाग्राम रील बनाने का भूत, पंजाबी गानों के बीच सरेराह फायरिंग की, पुलिस ने दर्ज किया केस

 
हरियाणा में महिला कांग्रेस नेता पर चढ़ा इंस्टाग्राम रील बनाने का भूत, पंजाबी गानों के बीच सरेराह फायरिंग की, पुलिस ने दर्ज किया केस
WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया का क्रेज़ पड़ गया भारी हरियाणा के पलवल में दो महिलाओं ने सरेराह फायरिंग की और फिर इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर दी. आपको बता दे इंस्टाग्राम रील बनाने वाली ये महिला कांग्रेस की नेता निकली जिन्होंने फायरिंग का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और उन्होंने दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. वीडियो में दिख रही एक महिला कांग्रेस की नेता है और दूसरी एडवोकेट. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.

साइबर सेल के प्रभारी विनोद कुमार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कर रहे थे तभी 16 सितंबर को उनको इंस्टाग्राम की एक आईडी पर दो महिलाएं अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दीं. महिलाएं अवैध हथियार से सरेआम फायरिंग कर रही थीं. इस वीडियो में फायरिंग के दौरान पंजाबी गाना बज रहा था और दोनों धरर्ले से ये रील बना रही थी. वीडियो में दिख रहे हथियार का हमने पुलिस लाइन से ले ली और फिर इन दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला की पहचान कर ली गयी है, जिसमे एक पलवल के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम (कांग्रेस पार्टी की महिला नेता) और वार्ड नंबर 26 की रहने वाली पूनम राव (एडवोकोट) के तौर पर हुई है.

इस घटना का संज्ञान लेते हुए SHO सिटी पलवल रेणुदेवी ने बताया कि मामले की जांच मुझे सौंपी गई है और जो भी इसमें दोषी है उनपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी. सबसे पहले ये जानना भी जरूरी है कि इन महिलाओं के पास ये अवैध हथियार कहा से आये. हर पहलू पर जांच होगी और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

अभी कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम रील का भूत यूपी के मुरादाबाद में एक महिला पुलिसकर्मी पर भी चढ़ा था जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था. महिला पुलिसकर्मी मुरादाबाद के महिला थाने में तैनात थी.