हरियाणा में रिश्वतखोरो को पकड़ने की मुहिम हुई तेज़, करनाल के पंचायती विभाग के जेई को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

 
हरियाणा में रिश्वतखोरो को पकड़ने की मुहिम हुई तेज़, करनाल के पंचायती विभाग के जेई को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में भ्रष्टाचारियों पर सरकार की पैनी नजर है. इस कड़ी में विजिलेंस टीम ने पंचायती राज विभाग के जेई को ₹15000 रिश्वत लेते पकड़ लिया है. उन्होंने इस भ्रष्टाचारी को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपी आनंद प्रकाश एक ठेकेदार से बिल पास कराने के बदले में हजारों रुपए घूस ले रहे थे. सीएम सिटी में रिश्वतखोर डीटीपी तहसीलदारों और कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद अब पंचायती राज विभाग के जेई सामने आए हैं. आनंद प्रकाश 53 वर्ष के हैं और रोहतक के निदाना गांव में रहते हैं.

वह करनाल के खंड विकास व पंचायत अधिकारी कार्यालय में जेई के पद पर हैं. करनाल विजिलेंस टीम के इंचार्ज सचिन ने बताया कि नरेश कुमार से आनंद प्रकाश बिल पास करने के लिए ₹15000 मांग रहे थे. शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को यह सूचना दी और उन्होंने मौके पर आकर जेई को पकड़ लिया. उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. जिले में बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचारियों को लेकर अब यह कदम उठाए जा रहे हैं. शिकायतों पर हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम कार्यवाही करके उसे अंजाम भी दे रहे हैं.