हरियाणा में CBI ने 1 लाख की रिश्वत लेते EPFO दफ्तर के दो अधिकारी पकड़े, जानिए क्या है मामला ?

 
हरियाणा में CBI ने 1 लाख की रिश्वत लेते EPFO दफ्तर के दो अधिकारी पकड़े, जानिए क्या है मामला ?
WhatsApp Group Join Now

सरकारी कर्मचारियों से रिश्वत का मोह छूट ही नहीं रहा है। आए दिनों नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला समाने आया है यमुनानगर में। यहां भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जगाधरी के कार्यालय पर सीबीआइ की टीम ने रेड की। इस दौरान सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईपीएफओ कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं टीम ने कार्यालय से कुछ रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब बुधवार यानि की आज दोनों को पंचकुला कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये है पूरा मामला

शिकायतकर्ता ने सीबीआइ को शिकायत दी थी कि वह लक्कड़ का कारोबार करता है। उसकी फर्म में कर्मचारी काम करते थे। ईपीएफओ कार्यालय जगाधरी के कर्मचारियों ने उन्हें बताया था कि उसने नवंबर 2018 से जुलाई 2019 के दौरान का अपनी फर्म के कर्मचारियों का बकाया पीएफ उनके खाते में जमा नहीं कराया है। कार्यालय से जानकारी मिलने के बाद उसने कर्मचारियों का बकाया पीएफ उनके खाते में जमा करवा दिया था। इसके बावजूद ईपीएफओ कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार ने उसकी फर्म के विरुद्ध सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के तहत जांच पड़ताल शुरू कर दी।


विभागीय कार्रवाई कहकर टालता रहा अधिकारी

वह इस बार में प्रवर्तन अधिकारी से मिला। उसने अधिकारी से पूछा कि जब उसने कर्मचारियों का बकाया पीएफ जमा करवा दिया है तो जांच क्यों की जा रही है। यह गलत है। इस पर प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि यह विभागीय कार्रवाई है। इसकी जांच करनी पड़ेगी। कुछ दिन बाद जांच बंद कर दी जाएगी
, परंतु कई माह तक अधिकारी बेवजह उसके ऐसे ही चक्कर कटवाते रहे। जिससे वह परेशान हो गया।

कुछ दिन पहले अनिल कुमार ने उससे कहा कि, यह वह जांच को बंद करवाना चाहता है तो इस संबंध में वह बाहर अशोक नाम के व्यक्ति से मिले। वह उन्हें जांच बंद कराने का सारा रास्ता बता देगा। अशोक ने उससे कहा कि, वह एक लाख रुपये प्रवर्तन अधिकारी को दे दे। इसके बाद कोई उसे परेशान नहीं करेगा। वह समझ गया कि उससे रिश्वत मांगी जा रही है। जबकि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। उसने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सीबीआइ को कर दी।