हरियाणा में 25000 का नामी बदमाश स्पेशल staff द्वारा पकड़ा गया, इस गैंग से था संबंध
हरियाणा का कथित ईनामी बदमाश 25000 बलजीत सिंह पुलिस द्वारा धर दबोचा गया. इसका संबंध पान्नू गैंग से था बताया जा रहा है कि बलजीत पर पहले से ही हत्या के तीन केस चल रहे थे. हिसार की स्पेशल स्टाफ की टीम ने बलजीत को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि बलजीत बधावर का निवासी था और उस पर हत्या के आरोप लगे थे. वह काफी समय से फरार चल रहा था और उस पर 25000 का इनाम भी रखा गया था. अब बलजीत को पुलिस रिमांड में ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि बलजीत का संबंध पान्नू गैंग से भी था. उस पर हत्या के आरोप पहले से ही चल रहे थे. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बधावर निवासी बलजीत के ऊपर पुलिस पर हमला करने के आरोप था और उसने जबर्दस्ती साडे 400 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा था. 6 November 2021 को बलजीत ने रामअवतार नाम के एक आदमी पर जानलेवा हमला भी किया था. वही उसने पुलिस वालों पर भी हमला किया था जिसके बाद एक आरोपी को पकड़ लिया गया था और बलजीत फरार था.
पुलिस ने इसके ऊपर 25000 का इनाम भी रखा था. पुलिस के स्पेशल स्टाफ टीम ने बलजीत को धर दबोचा है और अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. आगे की पूछताछ के लिए उसे पुलिस रिमांड में ही रहना पड़ेगा