ACB arrested IAS officer: हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
IAS Vijay Dahiya Arrested : हरियाणा में भ्रष्टाचार मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। जो इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है।
बता दें कि बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत लेने की आरोपी पूनम चोपड़ा को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। उससे रिश्वत के पांच लाख रुपये भी पकड़े गए थे। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था। खुलासे में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय दहिया का नाम सामने आया था। जिसके चलते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ये बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
हरियाणा के आईएएस अधिकारी विजय दहिया की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हो पाई हैं। दरअसल दहिया के खिलाफ हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई पर कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण अभी भी उन्हें कोई पोस्टिंग सरकार ने नहीं दी थी। जबकि दहिया 2 महीने पहले ही ड्यूटी पर वापस आ गए थे। एसीबी ने 21 अप्रैल को दहिया और उनकी कथित परिचित पूनम चोपड़ा व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के एक अधिकारी के खिलाफ रिश्वत का केस दर्ज किया था।
क्या है पूरा मामला?
गौर हो कि पूनम चोपड़ा को निगम में बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मांगने के मामले में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. ये बिला फतेहाबाद निवासी रिंकू मनचनदा से संबंधित थे. वहीं पूछताछ में पूनम चोपड़ा ने बयान दिया कि वो दहिया के लिए रुपये ले रही थी. वहीं इस मामले में विजय दहिया का नाम सामने आने के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी के आसार बन रहे थे .