Husband wife quarrel: हरियाणा में पत्नी से मारपीट कर घर में लगा दी आग, जानिए पूरी घटना

Husband wife quarrel: हरियाणा के करनाल में व्यक्ति ने पत्नी,बच्चों व सास के साथ पहले तो मारपीट की उसके बाद पूरे घर में आग लगा दी।
 
 हरियाणा में पत्नी से मारपीट कर घर में लगा दी आग
WhatsApp Group Join Now

Husband wife quarrel: हरियाणा के करनाल में व्यक्ति ने पत्नी,बच्चों व सास के साथ पहले तो मारपीट की उसके बाद पूरे घर में आग लगा दी। आग को बढ़ते देख लोगों की सहायता से फायर ब्रिगेड को बुलाया पड़ा। आग से  घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। 

पुलिस को दी शिकायत में हांसी रोड निवासी सपना ने बताया कि करीब 16 साल पहले उसकी शादी दिल्ली निवासी मुकेश के साथ थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था।

 शादी के 1 साल बाद ही वह अपने मायके में आ गई थी। कुछ साल बाद उसका पति भी उसके पास आ गया, लेकिन उसने शराब पीना बंद नहीं किया। हमेशा व बच्चों और उसके साथ मारपीट करता था।

 घर में लगा दी आग

 पति मुकेश घर पर शराब पीकर आया और उसने बच्चों और उसकी मां के साथ मारपीट की। आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने उन्हें उसके पति से छुड़ाया। जब वह पुलिस में शिकायत देने जा रही थी तो उसके पति ने पीछे से कपड़ों में आग लगा दी। जिससे आग पूरे घर में फैल गई। आग लगने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। इसके बाद मुकेश उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी  पहुंच मौके पर 

आग को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड टीम को लोगों ने सूचना दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा बेड, फ्रिज, AC व अलमारी में रखा सामान जलकर राख हो गया।

पति के खिलाफ मामला दर्ज
सदर चौकी के जांच अधिकारी जसविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।