Wife Swapping Party: पति ने पत्नी से मांगा घर बनाने के लिए 50 लाख, किया शारारिक शोषण और बनाया 'वाइफ स्वैपिंग' पार्टी में जाने का दबाव
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने कर दी सारी हदें पार. पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया कि उनका पति 'वाइफ स्वैपिंग' पार्टी में जाने के लिए उसपर मानसिक तनाव दे रहा था और इसके साथ ही शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.
भोपाल की एसीपी निधि सक्सेना ने बताया, " भोपाल के कोहेफिजा इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला की शादी अभी हाल ही में जून 2022 में बीकानेर में हुई. इस लेडी का पति एक फाइव स्टार होटल में मैनेजर की जॉब करता है."
उन्होंने कहा, "शादी के बाद से ही आरोपी पति पत्नी पर 50 लाख रुपए का दहेज लाने का दबाव बनाने लगा. पति ने कहा कि उसे बीकानेर में बड़ा घर बनवाना है इसके लिए 50 लाख रुपए की जरूरत है और पत्नी उसे यह रकम लाकर दे."
महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि पैसे न देने पर वो मुझे मारता पीटता भी था और करीब तीन-चार बार वाइफ स्वैपिंग पार्टी में हिस्सा लेने का भी दबाव बनाया है. ये बात जब मैं मना करती थी तो मेरे साथ अननैचुरल सेक्स करता था. मैं दर्द पर चिल्लाती थी पर वो नहीं मानता था. आखिर मैंने हारकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है."
मामले में एसीपी निधि सक्सेना ने बताया, "पीड़िता की काफी देर काउंसलिंग हुई. इसके बाद ही वह आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए राजी हुई. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 498A और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीम बीकानेर रवाना की गई है."