Honey Trap: पुरषों को अकेले में बुलाकर महिलाएं करती थी गलत काम, पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया शातिर गैंग

 
Honey Trap: पुरषों को अकेले में बुलाकर महिलाएं करती थी गलत काम, पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया शातिर गैंग
WhatsApp Group Join Now

हनी ट्रैप का ये मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा शहर का है, जहां एक शख्स की सोशल मीडिया पर एक महिला से दोस्ती हुई फिर उसी महिला के साथ वो लंबी लंबी बातें करने लगा। कुछ दिनों बाद प्लान को अंजाम देने के लिए महिला ने उस शख्स को मिलने के लिए बुलाया और महिला की मीठी बातों में वो युवक फंस गया। युवक महिला के बताएं हुए जगह पर जब पहुंचा तो वो वो महिला बिना कपड़ों के बैठे हुई मिलीम महिला को इस हालत में देख युवक ने अपना संतुलन खो दिया और उसने भी अपने कपड़े उतार दिए।

जैसे ही उस युवक ने कपड़े उतारें तो तुरंत ही वहां चुपके से मौजूद महिला के 5 साथी भी वहां आ गए और लड़के का एमएमएस (MMS) बना लिया। सबने मिलकर उस युवक को ब्लैकमेल किया और धमकी दिया कि हम्हे 1 लाख रुपये दे दो नही तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगी।

Honey Trap: पुरषों को अकेले में बुलाकर महिलाएं करती थी गलत काम, पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया शातिर गैंग

धमकी के बावजूद युवक ने गैंग को पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद गैंग के लोगों ने युवक को जमकर पीटा और उसकी जेब में रखे साढ़े पांच हजार रुपये भी निकाल लिए। युवक ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी बुलढाणा पुलिस को दी।

पुलिस को सूचना मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस और फिर सूझबूझ से कुछ ही घंटों के बाद एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अब तक गैंग ने कितने लोगों को फंसाया है।