Hisar accident : पहले पिता ने गोवंश के कारण हादसे में जान गंवाई, अब बेटे का भी गोवंश के साथ एक्सीडेंट, मौत
Hisar accident : हरियाणा के हिसार में दयनीय और दर्दनाक मामला सामने आया है। 10 साल पहले पिता ने सडक़ हादसे में जान गंवाई थी तो आज 20 साल के बेटे की बाइक के आगे गोवंश आने के कारण हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान हिसार जिले के गांव खारिया निवासी सुमित के रूप में हुई है। सुमित को दो दिन पहले ही नौकरी मिली थी और वह काफी खुश नजर आ रहा था लेकिन उसकी खुशी दो दिन भी नहीं टिक पाई और पूरे परिवार में मातम पसर गया।
हिसार में लुदावस गांव क्रॉस करते हुए हाईवे से पहले सडक़ पर हुआ है। खारिया निवासी सुमित बाइक पर हिसार मार्केट में अपना काम निपटाकर वापस घर की तरफ लौट रहा था, तभी उसकी बाइक के सामने बेसहारा गोवंश आ गया और उसमें टक्कर लगने से वह सडक़ पर जा गिरा तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि सुमित के पिता की मौत भी करीब 10 साल पहले बाइक पर सडक़ हादसे में ही हुई थी।
परिजन ने बताया कि सुमित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में बीएससी का छात्र था। सुमित दो दिन पहले ही हिसार में मार्केट में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान पर काम करने लगा था। रविवार शाम को सात बजे के करीब सुमित बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था।
सुमित के चाचा अमित के बयान पर मामले में पुलिस ने मामले में इतेफाकिया कार्रवाई की गई है। चाचा अमित ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में बताया कि गोवंश सामने आने से यह हादसा हुआ है। अमित ने बताया कि सुमित का एक छोटा भाई है जो डीएन कालेज में पढ़ता है।