Hindi News: अपनी शादीशुदा बेटी की हत्या करने वाला पिता अपने ही जाल में फंस गया, जानिए पूरा मामला

सांडी थाना क्षेत्र में महिला के पिता ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर महिला की हत्या कर शव को बोरे में डाल दिया
 
अपनी शादीशुदा बेटी की हत्या करने वाला पिता अपने ही जाल में फंस गया, जानिए पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now

Hindi News: सांडी थाना क्षेत्र में महिला के पिता ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर महिला की हत्या कर शव को बोरे में डाल दिया और बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई, जो फर्जी निकली। पुलिस ने 30 मार्च को मिले शव का पर्दाफाश कर दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी पूर्वी ने पूरे मामले की जानकारी दी.

ये है पूरा मामला
सुरसा थाना क्षेत्र के कमरौली निवासी ज्ञानेंद्र पांडे की बेटी सुनैना की शादी तीन साल पहले हरपालपुर क्षेत्र के मलौथा के आकाश से हुई थी। शादी के बाद वह ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी। 29 मार्च को भी वह अपने मायके में थी। रात में उसकी हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर सांडी थाना क्षेत्र के भैरमपुर रोड पर परसापुर के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया।

30 मार्च की सुबह जब हम मिले तो सुनैना के पिता ज्ञानेंद्र पांडे ने सुनैना के पति आकाश, उसके बड़े भाई निर्मल, चाचा कमलेश, ब्रजेश के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन इस घटना के कई बिंदु इसे उलझा रहे थे.

क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रोहित शर्मा ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। सुनैना की हत्या उसके ससुराल वालों ने नहीं बल्कि उसके पिता टड़ियावां थाना क्षेत्र के हर्रई निवासी ज्ञानेंद्र पांडे ने अपने चचेरे भाई रामगोपाल के साथ मिलकर की थी।

एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में ज्ञानेंद्र ने बताया कि सुनैना का व्यवहार ठीक नहीं था. कई बार उसे समझाया भी, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उन्होंने उसे खत्म करने की योजना बना ली। 29 मार्च को वे उसे हरपालपुर ले जाने के बहाने घर से ले गए और फिर रास्ते में रामगोपाल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव बोरे में भरकर फेंक दिया।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। जिन लोगों के नाम दहेज हत्या में दर्ज हैं। वह गलत निकला और ज्ञानेंद्र पांडे और उसके चचेरे भाई रामगोपाल को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया।