अमृतसर के थाने में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, एक पति ने अपनी पत्नी को होटल में प्रेमी के साथ रंगेहाथों पकड़ा

 
अमृतसर के थाने में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, एक पति ने अपनी पत्नी को होटल में प्रेमी के साथ रंगेहाथों पकड़ा
WhatsApp Group Join Now

अमृतसर के एक थाने में पहुंचा "पति पत्नी और वो" वाला मामला सामने आया जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगेहाथों होटल में पकड़ा और फिर खुद ही दोनों को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसपर महिला ने ये बयान दिया कि अभी कुछ दिन पहले ही अफेयर शुरू हुआ था।

ये मामला पंजाब के अमृतसर के थाना बी डिवीजन का बताया जा रहा है जहां पति ने थाने में सुनाई आपबीती और बोला कि, "मुझे अपनी पत्नी के ऊपर पहले से ही शक था इसलिए कई दिनों से मैं उसको फॉलो कर रहा था और उसके फ़ोन की फोन में रिकॉर्डिंग भी ऑन कर दी थी। वही से पता चला कि पत्नी गुरुवार को अपने प्रेमी से मिलने के लिए होटल जाने वाली है"। पति ने आगे बताते हए कहा कि फिर मैं उसका पीछा किया और देखा कि मेरी पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड दोनों एक साथ होटल पहुंचे है। तभी मैंने इन दिनों को रंगेहाथों पकड़ा और अब मैं चाहता हूं कि इन दोनों के खिलाफ कार्यवाही हो।

इसपर चौंकाने वाली घटना तब आयी जब पत्नी से सवाल किया तो वहां मौजूद पुलिस वाले समेत सभी दंग रह गए। प्रेम संबंधों का पर्दाफाश होने के बाद भी पत्नी के माथे पर कोई शिकन तक नहीं थी। वह रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी मुस्कुरा रही थी. इतना ही नहीं, उसने पुलिस के सामने कहा, "क्या हो गया, अगर पकड़े गए तो. अभी कुछ दिन पहले ही अफेयर शुरू हुआ था"।

अब इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि ये एक पारिवारिक मामला है जिसपर इन तीनों की सबसे पहले कॉउंसलिंग होगी उसके बाद भी अगर ये तीनों अपनी बातों पर टिके रहते है तो फिर जरूरत पड़ने पर कार्यवाही भी की जायेगी।