Haryana Vigilance Team : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 9 हजार लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, शाहबाद में दबोचा आरोपी

 
saaiii
WhatsApp Group Join Now

Haryana Vigilance Team : हरियाणा के अंबाला विजिलेंस की टीम ने शाहाबाद तहसील कार्यालय से पटवारी को इंतकाल के नाम पर नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी प्रिंस गांव जंधेड़ी सर्कल का पटवारी बताया जा रहा है। पटवारी की जेब से नौ हजार की राशि बरामद हुई है। पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट लगाने के लिए मांगी रिश्वत

ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलबीर सिंह मलिक और विजिलेंस इंस्पेक्टर रामफल के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। विजिलेंस इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि कलसाना निवासी स्वतंत्र कुमार ने विजिलेंस की टीम के पास शिकायत की थी कि उनकी माता का मकान जोकि गांव कलसाना में उसकी रजिस्ट्री भी हुई है जिसका इंतकाल करवाना था। इसके लिए वह पटवारी के पास आया। लेकिन पटवारी इंतकाल करने के लिए मौका रिपोर्ट इत्यादि करने के नाम पर टाल-मटोल करता रहा।

विजिलेंस टीम ने बिछाया जाल

बाद में पटवारी ने मकान का इंतकाल  करने के लिए 10 हजार की रिश्वत की मांग की। जिस पर बाद में शिकायतकर्ता की पटवारी से इंतखाब करने के लिए नौ हजार रुपये में बातचीत तय हो गई। जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को दी। इसके बाद विजिलेंस ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते काबू करने के लिए जाल बिछाया।