Haryana: हरियाणा में ट्रांसपोर्टर की हत्या, स्कूटी पर जा रहे चाचा-भतीजे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

हरियाणा के सोनीपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भतीजे के साथ जा रहे ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
 
हरियाणा में ट्रांसपोर्टर की हत्या, स्कूटी पर जा रहे चाचा-भतीजे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां 
WhatsApp Group Join Now

Haryana: हरियाणा के सोनीपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भतीजे के साथ जा रहे ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी है।  


बताया जा रहा है कि रविवार रात को चाचा-भतीजा स्कूटी पर सवार होकर सबौली से दिल्ली के नरेला की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक कुछ लोगों ने उनपर पीछे से गोली चला दी। गोली चाचा को लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उपचार के दौरान चाचा की मौत हो गई। 

वहीं मृतक के भतीजे ने आरोप लगाया है कि रास्ते में गांव का दूसरा ट्रांसपोर्टर अपने तीन साथियों के साथ में बैठा मिला। आरोपी ने उन्हें धमकी देकर कहा कि तू अकेला बड़ा ट्रांसपोर्टर बनना चाहता है, मेरे काम में दखलअंदाजी देता है। आरोपी धमकी देने लगे तो चाचा-भतीजा वहां से चलने लगे। आरोपियों ने पीछे से गोली चला दी। चाचा की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।