Haryana Roadways News: हरियाणा के जींद में ड्राइवर-कंडक्टरों ने फाड़े सरकारी स्कीमों के पोस्टर, 4 पर मामला दर्ज

 
sai
WhatsApp Group Join Now

Haryana Roadways News: हरियाणा के जींद में सरकारी ड्राइवर-कंडक्टर ने रोडवेज बस पर लगे सरकारी योजनाओं से संबंधित पोस्टर फाड़ दिए। जिस फर्म को पोस्टर लगाने का काम दिया गया है, उसके कर्मचारी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। जींद डिपो के जीएम की शिकायत पर नरवाना शहर थाना पुलिस ने रोडवेज के 4 कर्मियों के खिलाफ पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

chopal tv

जीएम ने दी पुलिस में शिकायत

 

हरियाणा रोडवेज के जींद के जीएम कमलजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सरकार द्वारा अधिकृत फर्म के कर्मियों द्वारा रोडवेज की बस नंबर एचआर 56 जीवी 2900 और एचआर 58 जीवी 5014 पर सरकारी योजना से संबंधित प्रचार सामग्री लगाई जा रही थी।

 

नरवाना सब डिपो का मामला 

 

नरवाना सब डिपो में ड्राइवर गुरेंद्रपाल, ओमप्रकाश, कंडक्टर संदीप, ओमप्रकाश ने फर्म के कर्मियों को रोका और प्रचार सामग्री को लगाते ही इसे फाड़ दिया। यह नियमों के विरूद्ध है, क्योंकि जिस फर्म को सरकार ने अधिकृत किया है, वह फर्म रोडवेज की बसों पर अपने विज्ञापन लगाने का काम करती है। रोडवेज के इन ड्राइवरों-कंडक्टरों ने सरकार और विभाग का अपमान करने का काम किया है।