Haryana News : हरियाणा में हैवानियत की सारी हदें पार, पत्नी की हत्या कर तीन दिन बैडरूम में रखा , फिर दबा दिया, जानिए क्या है पूरा मामला
Haryana News : हरियाणा में यमुनानगर के रादौर से बड़ा मामला सामने आ रहा है जिसमे रादौर की एक स्थानीय कॉलोनी के व्यक्ति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी जिसके बाद उसके शव को अपने बैडरूम में रखा। फिर उसे प्लाट में दबा दिया।
जानकारी के अनुसार यमुनानगर के रादौर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को घर के पीछे मिट्टी में दबा दिया। मृतक महिला के परिजनों ने जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी की 20 सितंबर की अलसुबह गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यही नहीं उसने शव को उसने घर के पीछे खाली पड़े प्लॉट में मिट्टी के नीचे दफना दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर के पीछे खाली प्लॉट से मिट्टी के नीचे दबे शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि शव गली सड़ी हालत में पाया गया। जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर महिला के पति राकेश सैनी के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया। महिला के परिजनों का आरोप है कि राकेश ने अपने लाइसेंसी रिवालवर से 20 सितंबर को सुबह 4 बजे अपनी पत्नी रीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद राकेश ने तीन दिन तक शव को अपने बेडरूम में ही रखा।