Haryana Pai Village Golikand: हरियाणा के पाई गांव के गोलीकांड में हुआ बड़ा खुलासा, CCTV फूटेज आया सामने

 
पाई गांव के गोलीकांड में बड़ा खुलासा  CCTV फूटेज आया सामने
WhatsApp Group Join Now
Haryana Pai Village Golikand: हरियाणा के पाई गांव में दिनदहाड़े गोलियां चली थी. जिसे बाद क्रिकेट खेलने जा रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी. लेकिन अब इस इस गोलीकांड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां दो हमलावरों ने स्विफ्ट डिजायर से एक युवक की बाइक को टक्कर मारी और फिर उस पर गोलियां बरसा दीं. जिसमें सचिन नाम के युवक को गोलियां लगी थी

सचिन ने बताया था कि वह खेलने जा रहा था तभी उस पर गोलियां चलाई गई, इस गोलीकांड के बाद पूंडरी का पाई पूरी तरह से दहल गया था. 

हुआ बड़ा खुलासा

असल में अब जानकारी निकल कर सामने आ रही है.  इस घटना एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें साफ दिख रहा है कि सचिन पीली शर्ट में भाग रहा है और उसके पीछे दो आरोपी हाथों में अवैध पिस्तौल लिए दौड़ रहे हैं। घटना के समय सचिन अपने दोस्त के साथ स्कूल में क्रिकेट खेलने जा रहा था। लेकिन बड़ा खुलासा हुआ है कि सचिन पर गोलियां इसलिए चलाई गई क्योंकि उसने पहले ही गांव में एक युवक की हत्या की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है कि घायल युवक सचिन ने 2020 में अपने गांव के एक युवक संसार की हत्या कर दी थी, इसके बाद वह सिंगापुर चला गया था, कुछ समय बाद जब वह गांव वापिस आया उस समय कैथल सीआईए वन टीम ने इस केस की छानबीन और पाया की सचिन मुख्य आरोपी है. तभी पुलिस को पता चला कि संसार फिर भागने की फिराक में है, लेकिन पुलिस ने उसे विदेश जाने से पहले ही उठा लिया।

उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ही उनके गांव के युवक संसार की कुल्हाड़ी से हत्या कर की थी, तभी से आरोपी जेल में बंद था जो अभी 6 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था, सचिन पर गोली चलाने वाला एक युवक का नाम साहिल बताया जा रहा है जो अपने दोस्त संसार की हत्या का बदला लेना चाहता था इसीलिए उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर बुधवार को सचिन पर फायरिंग की थी, लेकिन वह फिलहाल बच गया