Haryana news : हरियाणा में दिनदहाड़े युवक की गला काटकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

 हरियाणा के सिरसा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरेआम एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई।
 
हरियाणा में दिनदहाड़े युवक की गला काटकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के सिरसा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरेआम एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

गला रेतकर हत्या

मृतक की पहचान अलीका गांव के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई है। दरअसल संदीप कुमार शनिवार 21 सितंबर को डबवाली आया हुआ था। जब शाम को युवक डबवाली से वापस घर लौटने के लिए बस स्टैंड रोड की तरफ जाने लगा। उस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर पहुंच गए और तेजधार हथियार से संदीप का सरेआम गला रेत दिया और मौके पर उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।

स्थानीय लोगों में डर 

यह वारदात दिनदहाड़े हुई, ऐसे में जिन भी लोगों ने इस वारदात को देखा, सकते में आ गए। डीएसपी किशोरी लाल का कहना है कि मामले की जांच करने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। शहर के थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार बिश्नोई का कहना है कि मृतक की जेब से शराब का पव्वा भी बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।