Haryana News: हरियाणा में महिला प्रेमी साथ फरार, दो साल के बच्चे व लाख रूपए ले गई साथ, जानिए पूरा मामला
Haryana News: हरियाणा के करनाल में एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
जाते हुए अपने साथ दो साल के बच्चे व एक लाख रूपए ले गई।
इस बाबत महिला के पति ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला
पति ने बताया कि उसकी पत्नी कल सुबह 11.30 बजे घर से चली गई थीं।
जब घर की तलाशी ली गई तो अलमारी से एक लाख रुपए की नकदी भी गायब मिली।
जिसे उसकी पत्नी ही लेकर गई है।
पड़ोसियों से उसे पता चला है कि उसकी पत्नी ई रिक्शा में बैठकर गई है।
क्या कहना है पति का
पति का कहना है कि उसने पत्नी की सहेलियों से भी पूछताछ की।
जिसके बाद पता चला कि वह किसी युवक के साथ बात करती थी और उसी के साथ चली गई।
उसने अपने स्तर पर भी पत्नी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
रामनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि महिला के लापता होने की शिकायत मिली है।
महिला के पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।