Haryana News: हरियाणा में महिला ने अपने ही जेठ को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर हुई फरार

हरियाणा के उचाना मंडी के कान्हा सेवा सदन के नजदीक वाली कॉलोनी में एक महिला ने अपने जेठ की बेरहमी से हत्या कर दी।
 
हरियाणा में महिला ने अपने ही जेठ को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर हुई फरार 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के उचाना मंडी के कान्हा सेवा सदन के नजदीक वाली कॉलोनी में एक महिला ने अपने जेठ की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला ने जेठ पर पहले चाकू से कई वार किए और फिर सिर पर ईट मारकर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। 

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान कुसुम के तौर पर हुई है। इस मामले में मृतक की बहन सोनिया ने बताया कि धर्मबीर मेरा भाई है। कुसुम के पति की मौत हो चुकी है और उसका एक लड़का व लड़की है। भाभी कुसुम ने रिश्ते में जेठ लगने वाले धर्मबीर पर चाकू से कई वार किए। 


जिसके बाद धर्मबीर नीचे गिर गया। आरोपी महिला ने फिर उसके सिर पर ईट से वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी महिला इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, फिलहाल पुलिस ने मृतक की बहन सोनिया की शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।