Haryana News: हरियाणा में युवती का अपहरण कर होटल में दुष्कर्म, आरोपी ने वायरल किया अश्लील वीडियो
Haryana News: हरियाणा के पलवल से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। पीड़िता की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपहरण कर होटल ले गया आरोपी
इस मामले में चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि वह अपने गांव से अलावलपुर गांव किसी काम के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में उसे आशु नाम का युवक मिला। पीड़िता ने बताया कि युवक उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर पलवल ले गया।
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था आरोपी
यहां उसने एक होटल लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।