Haryana News: हरियाणा में महिला को किडनेप कर किया गैंग रेप, पति को पत्थर मार किया बेहोश
Haryana News: पटौदी एरिया में महिला का किडनेप कर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के से पहले आरोपियों ने पहले दिन में रेकी की थी और रात को महिला के पति को पत्थर मारकर बेहोश कर दिया था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पीडि़ता ने बताई आपबीती
पुलिस को दिए बयान में पीडि़ता महिला ने बताया वह खेतों में मजदूरी करती है। वह अपने पति और बच्चों सहित वहीं कोठरी में रहती है। सोमवार को लगभग शाम 4 बजे दो व्यक्ति पानी पीने के बहाने उसके पास आए और चले गए। इसके बाद वे दोनों रात 12 बजे उसकी कोठरी पर आए और बाहर सो रहे उसके पति के सिर पर पत्थर से वार कर घायल कर दिया। जब उसका पति चिल्लाया तो वह बाहर आई तो देखा कि उसका पति बेहोश पड़ा था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दोनों बदमाशों ने उसे बाईक पर अगवा किया और कुछ दूरी पर ले जाकर उसके साथ रेप किया। वहीं आरोपी उसकी नाक की बाली, कानों के टॉपस, पायल व बिछिया भी लूट ले गए। गांव वालों की सहायता से उसके पति को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।