Haryana News: सिरसा में महिला ने सोशल मीडिया दोस्त के साथ मिलकर रची थी पति की मौत की साजिश, जानें कैसे हुआ खुलासा
संदीप कुमार की 25 सितंबर को हुई मौत
पुलिस के मुताबिक गांव चाडीवाल निवासी संदीप कुमार 12 साल पहले रेखा से लव मैरिज हुई थी संदीप कुमार की 24 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे सिरसा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर संदीप कुमार की 25 सितंबर को मौत हो गई। इसके बाद उसका गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ऐसे हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति के मौत के बाद रोने का ड्रामा भी किया। अपने पति की मौत के बाद वह सोशल मीडिया में किसी से चेट करती रही। इस चेट को परिवार के किसी सदस्य ने देख लिया। इसके बाद उन्हें कुछ शक हुआ। इसके बाद मृतक के भाई अमनदीप ने 7 अक्टूबर को ऐलनाबाद के डीएसपी को शिकायत देकर पुलिस जांच की मांग की गई। उसने आरोप लगाया कि संदीप कुमार की मौत सामान्य नहीं थी। उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है।
पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस ने महिला से जब पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। पुलिस के अनुसार महिला गांव बालासर निवासी सुभाष से इस्ट्राग्राम पर बातचीत करने लगी। इसके बाद दोनेां के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद रेखा ने अपने पति संदीप को मारने का प्लान सुभाष के साथ मिलकर बनाया।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
इस प्लान में सुभाष का साथ गांव बालासर का संदीप कुमार भी साथ रहा। जो सिरसा के निजी अस्पताल में कंपाउडर की नौकरी करता है। उन्होंने प्लान के तहत संदीप कुमार की जहरीली वस्तु खिलाकर हत्या कर दी। चौपटा थाना एसआई ललीत कुमार ने बताया कि महिला रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में बाकी आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।