Haryana News: मालिक के हाथ आ गया उसकी बाइक का चोर, फिर ऐसे सिखाया सबक, जानें पूरा मामला
Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के बरसत गांव के पास चोर ने रविवार दोपहर को युवक की बाइक चोरी की। वह शाम को मोटरसाइकिल का नंबर कटवाने पहुंचा तो बाइक मालिक ने उसे पकड़ लिया। मालिक ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
20 मिनट में बाइक गायब
जानकारी के मुताबिक गांव कल्हेड़ी निवासी गुरदीप रंगा रविवार को बरसत के पास रॉयल मैरिज गार्डन में शादी में गया था। उसने अपनी स्प्लेंडर बाइक को गार्डन के बाहर गेट पर खड़ा किया था। जब वह करीब 20 मिनट बाद खाना खाकर वापस बाहर आया तो उसे उसकी बाइक नहीं मिली।
उसने आसपास बाइक की तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया।गुरदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि गार्डन के बाहर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। हालांकि गेट पर एक सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात था इसके बाद बाइक चोरी हो गई।
नम्बर प्लेट बदला रहा था चोर
गुरदीप ने बताया कि वह थाने में शिकायत देकर वापस अपने घर जा रहा था। इस बीच रास्ते में ही मीडिया सेंटर के पास उसे गैस वेल्डिंग की दुकान पर अपनी बाइक नजर आई। बाइक की आगे की नम्बर प्लेट उतारी हुई थी, जबकि पीछे वाली प्लेट को गैस वेल्डिंग से चोर कटवा रहा था।
गुरदीप ने बाइक दिखते ही ERV 112 पर कॉल किया और चोर की हरकत पर नजर रखे रहा। उसने अपने साथियों को भी मौके पर बुला लिया और पुलिस के आने का इंतजार करने लगा। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही चोर बाइक को लेकर जाने लगा।
जरूरी काम के लिए चुरा ली बाइक
वहीं चोरी करने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसे कहीं जरूरी काम के लिए जाना था। इसलिए उसने बाइक ही चुरा ली। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।