Haryana News: रोहतक में नौकरी का झांसा देकर होटल के मालिक ने किया युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Aug 31, 2022, 18:04 IST
WhatsApp Group
Join Now
Rohtak News: हरियाणा के रोहतक में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जहां एक युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके एक परिचित ने फोन करके कहा कि होटल में आ जाओ, तुमको काम दिलवा दूंगा। उसने कहा कि अंकल मेरे पास आने के लिए कोई साधन नहीं है। उसने कहा कि दोस्त को गाड़ी लेकर भेज देता हूं। तुम गली के बाहर मिलना। उसका दोस्त कार लेकर आया और उसे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में ले गया।
वहां पर आरोपी के साथ होटल मालिक भी था। उसे होटल की तीसरी मंजिल पर ले जाया गया, जहां अनिल व उसका दोस्त कमरे के अंदर चले गए। होटल मालिक ने उसके साथ तीन बार दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने होटल मालिक समेत तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।