Haryana news : हरियाणा के कैथल में साधु की निर्मम हत्या, आरोपियों ने इस वजह से साधु की गर्दन पर मारा लोहे का तवा

 हरियाणा के कैथल से बड़ी खबर आ रही है। यहां गांव रेहड़ा के डेरे में एक साधु की लोगों ने लोहे का तवा मारकर हत्या कर दी है।
 
 हरियाणा के कैथल में साधु की निर्मम हत्या, आरोपियों ने इस वजह से साधु की गर्दन पर मारा लोहे का तवा 
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के कैथल से बड़ी खबर आ रही है। यहां गांव रेहड़ा के डेरे में एक साधु की लोगों ने लोहे का तवा मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि साधु पानीपत का रहन वाला था, जो एक साल पहले साधु बना था और कुछ दिन पहले ही गांव रेहड़ा के डेरे में आया था। 

जानकारी के मुताबिक, पानीपत के गांव पूठर निवासी मंदीप ने बताया कि उसका पिता बलराज एक साल पहले घर त्याग कर संन्यासी बन गया था। मोबाइल पर उसके साथ बातचीत होती रहती थी। दो दिन पहले पिता ने बताया था कि वह गांव रेहड़ा के नवांनाथ डेरा में रह रहा है। शुक्रवार को सूचना मिली कि उसके पिता बलराज उर्फ बलवंत गिरी का शव डेरे में पड़ा है, जिसके गर्दन पर तेजधार हथियार के निशान हैं।

 इसके बाद उसे पता चला कि गुरुवार को उसके पिता के साथ टिंकू और भारती संप्रदाय के बाबा रुके हुए थे, जिन्होंने मिलकर शराब पी। शराब पीने के बाद लालच में पिता बलवंत गिरि की लोहे के तवे से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मोबाइल और कागजात लेकर आरोपी फरार हो गए। वहीं  राजौंद थाना एसएचओ इंद्र सिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।