Haryana News: हरियाणा में अब इन लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर, अनिल विज ने दिए कड़े संकेत

 
Haryana News: हरियाणा में अब इन लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर, अनिल विज ने दिए कड़े संकेत
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में नशे का कारोबार करना छोड़ दो यां मेरा हरियाणा छोड़ दो हम इनको रहने नहीं देंगे हमने सब की सूचियां बना ली हैं जो उन्होंने नशे के कारोबार से संपत्ति बनाई है हम उस सब पर कार्यवाही करेंगे ‡

विज ने कहा कि मेरे बुलडोजर सब जिलों में तैयार खड़े है। गौरतलब है कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से पुलिस की ओर से गैंगस्टर और नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इस कड़ी में अब तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अनेक अपराधियों की अवैध संपति पर बुलडोजर चला है तो नशा तस्करों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य के गैंगस्टर और नशा तस्करों के विरुद्ध तब तक अभियान चलाने पर सहमति बनी, जब तक वह अपराध करना छोड़कर मुख्यधारा में नहीं लौट आते।

इस सिलसिले में रविवार को ही एक दिन में प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में ऑप्रेशन बुलडोजर चलाते हुए गैंगस्टर्स और नशा तस्करों की प्रोपर्टी को गिराया गया। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ने राज्य के पुलिस अधिकारियों से खूंखार अपराधियों, गैंगस्टर और नशा तस्करों की सूची तलब करते हुए एक के बाद एक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।