Haryana news : हरियाणा में नाबालिग साली से दुष्कर्म के बाद हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, छठी क्लास की थी छात्रा

हरियाणा के करनाल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जीजा ने अपनी नाबालिग साली से दरिंदगी की।
 
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के करनाल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जीजा ने अपनी नाबालिग साली से दरिंदगी की। उसके बाद चाकू से वार किए फिर रस्सी से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी जीजा ने गन्ने के खेत में रविवार शाम 6 बजे वारदात को वारदात को अंजाम दिया और रात को शव घोघगरीपुर फाटक के पास फेंक दिया।

 

 

पुलिस ने सोमवार दोपहर नाबालिग का शव बरामद किया। उस समय नाबालिग का दाहिना पैर गायब था। आरोपी ने नाबालिग की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि यह हत्या न लगे बल्कि ट्रेन हादसा लगे। जीआरपी पुलिस ने मंगलवार शाम नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

 
परिवार के पास दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं

नाबालिग का परिवार इतना गरीब है कि वे लड़की का दाह संस्कार भी नहीं कर सकते थे, इसलिए मृतका की बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन का दाह संस्कार अपना आशियाना नामक संस्था से करवाया। मृतका की बड़ी बहन ने प्रशासन से आरोपी जीजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यूपी के आगरा का रहने वाला है परिवार

नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि हम मूल रूप से यूपी के आगरा के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी। पिछले दो साल से हम तीनों बहनें करनाल के सिटी थाना क्षेत्र में अपने चाचा के घर रह रही थीं। नाबालिग उनकी सबसे छोटी बहन थी। वह उनके इलाके के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी।

 
बहन ने डेढ़ साल पहले ही आरोपी से की थी शादी

मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी दूसरी बहन ने करीब डेढ़ साल पहले ही मंडी में पल्लेदारी का काम करने वाले बिहार निवासी आरोपी गणेश से मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसकी दूसरी बहन और आरोपी जीजा गणेश उनके घर के पड़ोस में ही रह रहे थे।

इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी गणेश की पत्नी 22 जुलाई से घर से लापता है। इसलिए आरोपी गणेश को शक था कि उसकी 10 साल की साली को पता है कि उसकी बहन कहां गई है और वह जानबूझकर नहीं बता रही है।

इसके अलावा आरोपी का किसी दूसरी महिला से भी संबंध था। आरोपी को यह भी शक था कि उसकी साली ने शायद उसकी बहन को उसके रिश्ते के बारे में बता दिया होगा और इसी वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसी गुस्से में आरोपी गणेश रविवार दोपहर अपनी साली को यह कहकर अपने साथ ले गया कि चलो तुम्हारी बहन को ढूंढते हैं।

 
गन्ने के खेत में की हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी गणेश ने बताया कि वह अपनी साली को लेकर एक किराने की दुकान पर लेकर गया। जहां से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी और फिर उसे घोघड़ीपुर फाटक के समीप एकांत में गन्ने के खेत में लेकर गया। वहां आरोपी ने शाम करीब 6 बजे वारदात को अंजाम दिया। पूरी रात आरोपी शव के पास था। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव फेंक कर आरोपी घर आया था।

CCTV खंगाले तो हुआ मामले का खुलासा

सोमवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो फुटेज में आरोपी जीजा बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी गणेश की मोबाइल लोकशन निकाली तो वह भी रेलवे ट्रैक के पास मिली। पकड़े जाने के डर से आरोपी पुलिस स्टेशन से भागने लगता तो वहीं से पुलिस ने उसे दबोच लिया।

आज आरोपी को किया जाएगा अदालत में पेश

GRP थाना के SHO ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान हो गई है और आरोपी जीजा ने ही बच्ची की हत्या की है। हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंक दिया था। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया जा सके।