Haryana News: फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, शातिरो ने ऑनलाइन किया था संपर्क

 
फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, शातिरो ने ऑनलाइन किया था संपर्क
WhatsApp Group Join Now
Haryana News : हरियाणा के सोनीपत के गांव खटकड़ की महिला को झांसे में लेकर उनकी छह साल की बेटी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल व गोरखा मूवी में रोल दिलाने के बहाने साढ़े 18 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। ठगों ने पीड़ित महिला से सोशल मीडिया पर संपर्क कर ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

गांव खटकड़ निवासी लक्ष्मी शर्मा ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी जैसमीन (6) व छोटी जानवी (4) साल की है। उनकी बेटियां बच्चों के कपड़े बनाने वाली कंपनी के विज्ञापनों में मॉडलिंग करती हैं। लक्ष्मी ने बताया कि 12 मार्च, 2022 को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर राजीव रंजन के फेसबुक पेज से मैसेज आया कि उसकी बड़ी बेटी जैसमीन को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रोल दिला सकते हैं।

उसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर शेयर कर दिया। लक्ष्मी ने बताया कि इसके बाद उनकी राजीव रंजन से बात होने लगी। वह अलग-अलग मोबाइल नंबर से बातें करने लगा। साथ ही दीपक व अर्जुन के नाम से भी कॉल आई। उनसे बेटी का सीरियल में चयन कराने के लिए 1.40 लाख रुपये मांगे गए।

उनकी बातों में आकर उसने पेटीएम से 14 मार्च 2022 को 70 हजार रुपये, 15 मार्च, 2022 को 25 हजार रुपये दे दिए। साइबर थाना पुलिस ने मामले में दिशा गुप्ता, राजीव रंजन, दीपक व अर्जुन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य सभी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शूटिंग स्थगित होने व दूसरे सीरियल में काम दिलाने की कही बात

लक्ष्मी देवी ने बताया कि बाद में उन्हें बताया गया कि सीरियल की शूटिंग स्थगित हो गई है। अब एक दूसरा सीरियल उडारिया है, जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है। जिसमे उसकी बेटी का चयन करवा देंगे। उसके लिए उन्होंने दो लाख रुपये देने होंगे। जिस पर उन्होंने अलग-अलग समय में दो लाख रुपये भेज दिए। बाद में बताया गया कि गोरखा मूवी में आपकी बेटी को मीरा का किरदार दिला देंगे। इसके लिए 14 लाख रुपये की मांग की। मुंबई, न्यू दिल्ली, देहरादून व बंगलूरू में शूटिंग किए जाने की जानकारी भी दी। उनके साथ इसे लेकर एग्रीमेंट भी किया गया। बाद में बताया कि अभी फिल्म की शूटिंग भी स्थगित हो गई है।

फर्जी एग्रीमेंट कर झांसे में लिया

लक्ष्मी शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें झांसे में लिया गया कि बेटी का केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ कांट्रैक्ट करवा देते हैं। उनका जाली एग्रीमेंट तक करवा दिया गया। उसे मिले फर्जी कागजात के आधार पर विश्वास करके अलग-अलग समय में उनसे करीब साढ़े 18 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। वह पिछले पैसे फंसने के भय से उन्हें निकलवाने के चक्कर में और राशि देती चली गई।

झांसे में लेने के लिए करते थे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल

लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि उनसे रुपये ऐंठने के लिए वह उन्हें भावनात्मक रूप से भी ब्लैकमेल करते थे। उन्हें बहन कहकर बेटी के उज्ज्वल भविष्य के सपने दिखाते थे। कई बार आरोपी कहता था कि उन्होंने बच्ची के नाम से रुपये जमा करा दिए हैं। इसके लिए अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख रखे हैं। वह झांसे में आकर रुपये दे देती थी। महिला का आरोप है कि ठगी का पता लगने पर उन्होंने पुलिस को कई बार शिकायत दी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब मुकदमा दर्ज किया गया है।