Haryana news : हरियाणा में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, बिहार से मजदूरी करने आया था युवक
Haryana news : हरियाणा के पलवल जिले में नंगला भीकू गांव में 3 युवकों ने एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर उनके गांव में 3 युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
गांव नंगला भीकू में किराए पर रहता था
गदपुरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार जिला शिवान (बिहार) के लीबहरी गांव (हाल बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी) निवासी निर्भय कुमार ने दी शिकायत में कहा कि उसका भाई कुलदीप भी मजदूरी करने के लिए बिहार से आया हुआ था। कुलदीप ठेकेदार के पास नंगला भीकू गांव के पास स्थित एक कंपनी में मजदूरी करता था। कुलदीप नंगला भीकू गांव में ही किराए पर रहता था।
किसी बात को लेकर था विवाद
वहीं पर उनके ही गांव के रोहित, रवि व नितिश भी किराए पर रहते थे और मजदूरी करते थे। पीडित का आरोप है कि किसी बात को लेकर दीपक व उक्त तीनों का विवाद हो गया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसके भाई पर लोहे की सरिया व अन्य हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
परिजन सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और पता करने के बाद उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या करने की शिकायत दी। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई निर्भय कुमार की शिकायत पर रोहित, रवि व नितिश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन आरोपी फिलहाल फरार बताए गए है।