Haryana News : हरियाणा में लाखों के गहने व जेवरात चोरी, चोरों ने दोनों अलग-अलग जगह दिया वारदात को अंजाम, जानिए क्या व कहां का है मामला

 
SASGAGAG
WhatsApp Group Join Now

Haryana News : हरियाणा में पलवल के दो घरों में चोरों ने लाखों रूपए व जेवरात चोरी करने के मामले सामने आये हैं। इनमे से एक परिवार आदर्श कॉलोनी निवासी अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे जबकि दूसरा परिवार धतीर गांव निवासी कुंआ पूजन के कार्यक्रम में गए हुए थे। 

चोरों ने ऐसे ही दो घरों को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने दोनों मकानों के ताले तोड़ क़र वारदात को अंजाम दिया। 

 पुलिस ने मकान मालिकों की शिकायतों पर मुकदमे दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या कहना है पुलिस का 

धतीर चौकी प्रभारी हरीओम के अनुसार, धतीर गांव निवासी प्रेमराज ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने भाई के पास रेवाड़ी कुंआ पूजन के कार्यक्रम में परिवार सहित गया हुआ था।

 पीडित अपने घर का ताला लगाकर गए थे, लेकिन जब लौटकर आए तो देखा की घर के ताले टूटे हुए है। उनका कहना है कि चोरों ने घर से डेढ़ लाख रुपए नकद व 9.5 तोले सोने के व एक किलोग्राम चांदी के जेवरात को चोरी कर लिया।

कैंप थाना प्रभारी उदयभान के अनुसार, आदर्श कॉलोनी निवासी श्याम सुंदर ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने परिवार सहित 5-6 दिन के लिए बहार गया हुआ था। 

उसके पास फोन आया कि आपके घर के ताले टूटे हुए है। सूचना मिलते ही वापस लौट कर आया तो उसने देखा की घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था व कीमती सामान गायब था।

 जब उसने देखा तो पता चला कि 2 सोने की अंगूठी, 2 चेन, मंगल सूत्र, 2 जोडी टोपस कानों के व चांदी के पायल और 8 हजार रुपए नगद सहित अन्य कीमती सामान गायब था।