Haryana News: हरियाणा के खरखौदा में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, कई गोली लगने से मौके पर ही तोड़ा दम
Haryana News: हरियाणा के खरखौदा में रवि उर्फ मुनिया कुख्यात बदमाश के भाई बृजेश की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर बाइक पर सवार होकर गांव में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायर किए। इस फायरिंग में बृजेश को कई गोली लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने इस मर्डर की वजह गैंगवार बताया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना खरखौदा के बरोणा गांव की है। जहां सात बजे बदमाशों ने फायरिंग कर बृजेश की हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग बाहर आए तो आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मृतक बृजेश रवि उर्फ मुनिया का भाई है। मुनिया नीरज बवाणा गैंग से जुड़ा हुआ है।
घर से बहार निकलते ही बदमाशों पर बरसाई गोलियां
बताया जा रहा है कि बृजेश सोमवार शाम को अपने घर पर था। सवा 7 बजे वह अपने घर से बाहर निकला। जैसे ही वह बाहर आया बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। आरोपियों ने बृजेश पर फायर करना शुरू कर दिए। बृजेश को गोलियां लगी और उसकी मौत हो गई। बृजेश की मां कमला के बयान पर रवि उर्फ लंबा सहित कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। ।
वर्चस्व की लड़ाई में अब तक हो चुकी 4 लोगों की हत्या
पुलिस का कहना है कि नीरज बवाणा और राजेश बवाणा गैंग से बरोणा गांव से दो युवक जुड़े हुए हैं। दोनों में गांव में वर्चस्व की लड़ाई है। इस गैंगवार में अब तक दोनों के परिवारों के 4 लोगों की हत्या हो चुकी है।