Haryana News: हरियाणा में युवक को गोलियों से भुनने का मामला, पंचायती जमीन की नीलामी को लेकर था विवाद, जानिए क्या और कहां की है घटना
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एक युवक को गोलियों से भुनने का मामला सामने आया है। 173 एकड़ पंचायती जमीन की नीलामी के दौरान एक युवक को भरी पंचायत में कुछ लोगों ने गोलियों से भून दिया गया।
5 गोलियां लगने से युवक की मौत हो गई। इसके चचेरे भाई को भी दो गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। गोलियां चलने से हड़कंप मच गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले पुगथला में भी पंचायत जमीन को लेकर गोलियां चल चुकी हैं।
क्या है मामला
बताया गया है कि सोमवार को गांव खेवड़ा में 173 एकड़ पंचायती जमीन की नीलामी हो रही थी। गांव के पंचायत घर में इसके लिए सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
इसी बीच एक ही परिवार के दो पक्षों में टकराव हो गया। यहां सैकड़ों लोगों के बीच गोली चला दी गई। गोली लगने से खेवड़ा गांव के सूरज व सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए।
इससे भगदड़ मच गई। बाद में दोनों को सोनीपत के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
यहां पर सूरज की मौत हो गई। सोनू को खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
ताबड़तोड़ चली गोलियां
पंचायत भवन में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से ग्रामीण सहम गए। वहां भगदड़ मच गई और जिसको जहां छिपने की जगह मिली, वहीं छिप गए।
हमलावर सूरज व सोनू को गोलियां मारने के बाद बड़े आराम से निकल गए। बताया गया है कि सूरज को 5 गोलियां लगी हैं।
वहां इसके चचेरे भाई सोनू को 2 गोलियां लगी हैं। उसकी हालत गंभीर है। कहा जा रहा है दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा है।
एसीपी मौके पर पहुंचे
खेवड़ा में गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस एसीपी विपिन कादयान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
इनके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
इस से पहले पुगथला में हो चुकी फायरिंग
पंचायती जमीन की नीलामी को लेकर सोनीपत में एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले पुगथला में भी ताबड़तोड़ गोलियां चली थी।
हालांकि इसमें किसी को गोली लगी नहीं थी।
पुगथला गांव में पंचायत की 140-150 एकड़ जमीन है। इसकी अब 3 मई को नीलामी होनी थी।
इससे पहले ही सरपंच के पूनम देवी के पति सोमदत्त और एक अन्य ग्रामीण ऋषिराज के घर भी गोलियां चली थी।